किसी भी ब्लॉग (Blog) को सफल (Successful) होने के लिये अच्छे कटेंट (Good Content) के अलावा रीडर्स की आवश्कयता होती है। गूगल सर्च (Google Search) के अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट्स (Social Networking Sites) से भी अच्छा ब्लॉग ट्रैफिक (Blog Traffic) मिलता है, आप फेसबुक ग्रुप द्वारा भी ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ा सकते है, अगर आप फेसबुक द्वारा ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है,तो इस लेख को ध्यान से पढ़े…Use Facebook Groups to Get More Blog Traffic
How to increase blog traffic using facebook group - फेसबुक ग्रुप द्वारा ब्लॉग ट्रैफिक कैसे बढ़ा
आज अच्छे हिंदी ब्लॉग होते हुुए भी उन पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है, ऐसे में ब्लॉग लेखक निराश हो जाते हैं और हारकर ब्लॉग बंद कर देते हैं, लेकिन यह इस समस्या का हल नहीं है, आज बहुत से लोग हिंदी ब्लॉगर के लिये प्रयास कर रहे हैंं हिंदी ब्लॉग एग्रीगेटर बनाकर, जिससे हिंदी ब्लॉग पर ट्रैफिक बढाया जा सकता है, जिसमें से कुछ एग्रीगेटर फेसबुक ग्रुप पर भी हैं, अगर आप भी फेसबुक द्वारा ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है तो आप हिंदी ब्लॉग एग्रीएटर ग्रुप ज्वाइन कर सकते है और अपने ब्लॉग को उस ग्रुप में शेयर करके ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ा सकते हैंं।
Top 10 Hindi blog Aggregator Facebook group - टॉप 10 हिंदी ब्लॉग एग्रीगेटर फेसबुक ग्रुप
आपको यहाँ कुछ पॉपुलर हिंदी ब्लॉग एग्रीगेटर फेसबुक ग्रुप के लिंक दिये जा रहे हैं, जहां आप ग्रुप ज्वाइन करके अपना ब्लॉग ट्रैफिक काफी जल्दी बढ़ा सकते है और ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक (Backlinks) पा सकते है -
अंतिम निर्णय
उपर दिए ग्रुप में कोई ग्रुप पब्लिक है और कोई ग्रुप क्लोज्ड, अगर आप क्लोज्ड ग्रुप में कुछ शेयर करेंगे तो जब तक ग्रुप का एडमिन उस पोस्ट को ग्रुप में दिखने की इजाजत नहींं देगा तब तक आपकी पोस्ट ग्रुप में नहींं दिखेगी तो थोडा इंतजार करेंं पोस्ट अप्रूवल का और आप जब पब्लिक ग्रुप में कोई चीज शेयर करेंगे तो वो तुरंत ही दिखने लगेगी।
अगर आप को हमारा यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रो से जरुर शेयर करे और सोशल मीडिया पर शेयर करें।
No comments:
Post a Comment